ओप्पो K13 Turbo सीरीज़ 5G और Enco Buds 3 Pro भारत में लॉन्च

ओप्पो K13 Turbo सीरीज़ 5G और Enco Buds 3 Pro भारत में लॉन्च।

Published · By Tarun · Category: Technology & Innovation
ओप्पो K13 Turbo सीरीज़ 5G और Enco Buds 3 Pro भारत में लॉन्च
Tarun
Tarun

tarun@chugal.com

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने सोमवार, 11 अगस्त 2025 को भारत में अपनी नई Oppo K13 Turbo सीरीज़ 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Oppo K13 Turbo Pro 5G और Oppo K13 Turbo 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। इन फोन्स के साथ कंपनी ने Oppo Enco Buds 3 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि यह सीरीज़ खासतौर पर गेमिंग, भारी मल्टीटास्किंग और लंबे समय तक बाहर इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन की गई है।

Oppo K13 Turbo सीरीज़ 5G: मुख्य खासियतें

ओप्पो K13 Turbo सीरीज़ मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट के खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LTPS फ्लेक्सिबल AMOLED फ्लैट डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। इनमें बेहतर गर्मी प्रबंधन (थर्मल मैनेजमेंट) के लिए एक बिल्ट-इन कूलिंग फैन भी है।

दोनों ही ओप्पो K13 Turbo सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो बॉक्स में दिए गए 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन IPX9, IPX8 और IPX6 सर्टिफाइड हैं, जो इन्हें पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं।

परफॉर्मेंस और कैमरा

Oppo K13 Turbo Pro 5G में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12 GB तक रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Oppo K13 Turbo 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर से पावर्ड है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, Oppo K13 Turbo सीरीज़ में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलता है। प्रो वेरिएंट में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का ऑक्ज़िलियरी कैमरा है जो डेप्थ सेंसर के तौर पर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इनमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX480 सेंसर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo Enco Buds 3 Pro: स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Enco Buds 3 Pro TWS ईयरबड्स कुल 54 घंटे तक के प्लेबैक टाइम का दावा करते हैं, जबकि एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 12 घंटे तक चल सकते हैं। इनमें 12.4mm का डायनामिक ड्राइवर है जिसमें टाइटेनियम प्लेटिंग की गई है। यह Enco Master कस्टमाइज़ेबल इक्वलाइज़र (3 प्रीसेट + 6-बैंड EQ) के साथ आता है।

इन बड्स में 47ms की कम लेटेंसी मिलती है और ये ब्लूटूथ 5.4 डिवाइस के साथ कंपैटिबल हैं। इनमें डुअल कनेक्शन और गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट है। साथ ही, इंट्यूटिव टच कंट्रोल्स और AI असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। ये बड्स IP55 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत ₹1,799 है। ये 27 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया ई-स्टोर पर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

Oppo K13 Turbo 5G की शुरुआती कीमत ₹27,999 है, जिसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹29,999 है। यह Turbo Luminous Ring के साथ तीन कलर ऑप्शन - व्हाइट नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मैवरिक में उपलब्ध होगा।

Oppo K13 Turbo Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹37,999 है, जो 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसका 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट ₹39,999 में मिलेगा। यह सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मैवरिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है। Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल 15 अगस्त से शुरू होगी, जबकि Oppo K13 Turbo 5G की सेल 18 अगस्त से शुरू होगी। इन्हें फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Related News