पाकिस्तान क्रिकेट: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 'ग्रुप बी' में डिमोट
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 'ग्रुप बी' में डिमोट, कोई 'ए' में नहीं।


tarun@chugal.com
क्या हुआ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान बाबर आजम और मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को 'ग्रुप ए' से डिमोट करके 'ग्रुप बी' में डाल दिया गया है। इतना ही नहीं, PCB ने इस बार किसी भी खिलाड़ी को 'एलीट' यानी 'ग्रुप ए' कैटेगरी में शामिल नहीं किया है। कुल मिलाकर, PCB ने 30 खिलाड़ियों को 'बी', 'सी' और 'डी' कैटेगरी में जगह दी है। ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक लागू रहेंगे। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट की आर्थिक वैल्यू का जिक्र PCB की प्रेस रिलीज में नहीं किया गया है।
क्यों किया गया डिमोट?
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को यह डिमोशन राष्ट्रीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण मिला है। उनके प्रदर्शन को पिछले टी20 विश्व कप, इस साल की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और बांग्लादेश व वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई द्विपक्षीय सीरीज सहित कई प्रमुख टूर्नामेंटों में संतोषजनक नहीं पाया गया।
किसे मिला प्रमोशन?
कुछ खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट भी किया गया है। टी20 कप्तान सलमान अली आगा को 'ग्रुप सी' से प्रमोट करके 'ग्रुप बी' में जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी प्रमोशन दिया गया है।
नए चेहरों को मिला मौका
पिछले साल के मुकाबले इस बार PCB ने कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई है। पिछली बार जहां 27 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला था, वहीं इस बार यह संख्या 30 हो गई है। इसमें 12 नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
नए नाम हैं: अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम।
कौन अपनी जगह बनाए रख पाए?
नौ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पिछली कैटेगरी में ही अपनी जगह बनाए रखी है। इनमें अब्दुल्ला शफीक (कैटेगरी सी), खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर (सभी कैटेगरी डी), नोमान अली, साजिद खान, सऊद शकील (सभी कैटेगरी सी) और शाहीन शाह आफरीदी (कैटेगरी बी) शामिल हैं।
किसे नहीं मिला कॉन्ट्रैक्ट?
इस साल आठ खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया है। ये सभी खिलाड़ी पिछली बार 'डी' कैटेगरी में थे। इनमें आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं।
पूरी लिस्ट: किस कैटेगरी में कौन?
कैटेगरी बी (10 खिलाड़ी):
- अबरार अहमद
- बाबर आजम
- फखर जमान
- हारिस रऊफ
- हसन अली
- मोहम्मद रिजवान
- सईम अयूब
- सलमान अली आगा
- शादाब खान
- शाहीन शाह आफरीदी
कैटेगरी सी (10 खिलाड़ी):
- अब्दुल्ला शफीक
- फहीम अशरफ
- हसन नवाज
- मोहम्मद हारिस
- मोहम्मद नवाज
- नसीम शाह
- नोमान अली
- साहिबजादा फरहान
- साजिद खान
- सऊद शकील
कैटेगरी डी (10 खिलाड़ी):
- अहमद दानियाल
- हुसैन तलत
- खुर्रम शहजाद
- खुशदिल शाह
- मोहम्मद अब्बास
- मोहम्मद अब्बास आफरीदी
- मोहम्मद वसीम जूनियर
- सलमान मिर्जा
- शान मसूद
- सुफयान मोकिम