हुमा कुरैशी की फिल्म 'बयान' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर
हुमा कुरैशी की फिल्म 'बयान' का टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर।


tarun@chugal.com
अभिनेत्री हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म 'बयान' का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में होगा। इसे समकालीन भारत पर एक सशक्त टिप्पणी के तौर पर देखा जा रहा है। सितंबर में होने वाले इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के 'डिस्कवरी सेक्शन' में 'बयान' को चुना गया है। यह इस सेक्शन में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय फिल्म है।
'डिस्कवरी सेक्शन' में मिली जगह
'बयान' को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 'डिस्कवरी सेक्शन' में प्रदर्शित किया जाएगा। यह सेक्शन दुनिया भर के उन उभरते फिल्म निर्माताओं के काम को प्रदर्शित करता है, जिनकी फिल्में खास और प्रभावशाली होती हैं। यह वही मंच है जिसने क्रिस्टोफर नोलन, अल्फोंसो कुएरोन और बैरी जेनकिन्स जैसे जाने-माने निर्देशकों के करियर को शुरुआती पहचान दी है।
कौन हैं निर्देशक और निर्माता?
फिल्म 'बयान' का निर्देशन और लेखन बिकाश रंजन मिश्रा ने किया है। मिश्रा को इससे पहले अपनी प्रशंसित फीचर फिल्म 'चौरांगा' के लिए जाना जाता है। फिल्म को लॉस एंजिल्स के फिल्म इंडिपेंडेंट में विकसित किया गया था। इसका निर्माण प्लाटून वन फिल्म्स के शिलादित्य बोरा ने किया है, जो कई फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता 'घात' (बर्लिनले 2023) और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'पिकासो' (अमेजन प्राइम की पहली डायरेक्ट-टू-डिजिटल मराठी फिल्म) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 'बयान' का सह-निर्माण समिट स्टूडियोज की मधु शर्मा, कुणाल कुमार और अनुज गुप्ता ने किया है, जबकि स्विट्जरलैंड स्थित गाइडेंट फिल्म्स के सादिक केशवानी सह-निर्माता हैं। हुमा कुरैशी भी इस फिल्म की कार्यकारी निर्माता हैं।
फिल्म की कहानी क्या है?
निर्देशक बिकाश रंजन मिश्रा के अनुसार, 'बयान' समकालीन भारत का एक मार्मिक चित्रण है, जहाँ "सत्ता और लिंग अप्रत्याशित और अक्सर अदृश्य तरीकों से आपस में मिलते हैं।" उन्होंने कहा, "यह एक ऐसे समाज को करीब से देखने का मेरा प्रयास है जो बदलाव के दौर से गुजर रहा है और उन लोगों के खामोश साहस को दर्शाता है जो अपनी बात कहने का चुनाव करते हैं।"
कलाकार और हुमा कुरैशी की भूमिका
फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ-साथ चंदचूर सिंह, सचिन खेडेकर, सैंड, अविजित दत्त, विभोर मयंक, सम्पामंडल, स्वाति दास, अदिति कंचन सिंह और पेरी छाबड़ा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। हुमा कुरैशी ने 'बयान' को एक "समय पर और शक्तिशाली कहानी" बताया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है जो "सत्ता, विश्वास और व्यवस्थागत मिलीभगत" के भंवर में फंस जाती है और उसे उस सिस्टम का सामना करना पड़ता है जो उसे चुप कराने के लिए बनाया गया है।
खुशी जाहिर की हुमा कुरैशी ने
कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुकीं हुमा कुरैशी ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 'डिस्कवरी सेक्शन' में अपनी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बेहद खुशी जाहिर की है।